रांची: राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) पर झारखंड खेल विभाग 178 खिलाड़ियों को सम्मानित (Players Honored) करेगा।
इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। विभाग द्वारा मोमेंटो और टी शर्ट के लिए टेंडर (Momento and T-shirts Tender ) निकाला गया है। टेंडर में 178 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित करने की बात कही गई है।
खिलाड़ियों को T-shirt देने के लिए भी टेंडर निकाला गया
निदेशालय ने खिलाड़ियों और उनको मिलनेवाली रकम की सूची तैयार कर ली है। इसमें 36वें राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रमंडल खेल, विश्व कप, एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
खिलाड़ियों को T-shirt देने के लिए भी टेंडर निकाला गया है। कुल 200 T-shirt की आपूर्ति की जायेगी।