झारखंड : शादी की पहली सालगिरह पर 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, खुशी के दिन गम का ऐसा…

मामला गोड्डा जिले के धनवार प्रखंड के हेंब्रोडीह गांव का है, घर के बाहर छज्जे में लगी कड़ी से उसकी डेड बॉडी झूलती हुई पाई गई

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा : 24 साल के प्रयाग यादव (Prayag Yadav) ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर शुक्रवार की रात को फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। खुशी के दिन गम का ऐसा माहौल बहुत दुखदायी होता है।

मामला गोड्डा जिले के धनवार प्रखंड के हेंब्रोडीह गांव का है। घर के बाहर छज्जे में लगी कड़ी से उसकी Dead Body झूलती हुई पाई गई। सूचना पाकर धनवार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक Suicide के कारण का पता नहीं चला है।

6 दिन पहले बना था बच्चे का पिता

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ने 6 दिन पहले कोड़ाडीह के एक नर्सिंग होम में सिजेरियन ऑपरेशन (Cesarean Operation) से एक बेटे को जन्म दिया।

अभी भी पत्नी नर्सिंग होम में भर्ती है। पति की मौत की खबर उसे नहीं दी गई है। बेटे के जन्म और शादी की सालगिरह (Son’s Birth and Wedding Anniversary) की दोहरी खुशी को वक्त ने मातम में तब्दील कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article