झारखंड : शादी का झांसा देकर लड़की को लेकर भागा, FIR दर्ज

News Alert
1 Min Read

खूंटी: शहर की एक युवती को शादी (Wedding) का झांसा देकर (Bluff) अन्यत्र भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में युवती के पिता ने खूंटी थाने (Khunti police Station) में बाजार टांड़ निवासी करण कुमार नामक युवक के विरुद्ध अपनी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

मारपीट करने से संबंधित एक मामला थाने में दर्ज कराया

वादी ने बताया है कि 29 अगस्त से उसकी बेटी लापता (missing) है और उसी दिन से आरोपित भी अपने घर में नहीं है। इधर, आरोपित की Maa ने भी युवती के जीजा पर उसके घर आकर मारपीट करने से संबंधित एक मामला थाने में दर्ज कराया है।

Share This Article