One arrested with liquor at Ranchi railway station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
सब-इंस्पेक्टर सूरज पांडेय ने बुधवार को बताया कि RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रांची रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18624 से संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 13 हजार रुपये की 12 बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित का नाम संजीत कुमार है। वह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है।
ऊंचे दामों पर बेचने के लिए खरीदी थीं शराब
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने यह शराब की बोतलें (Wine Bottles) रांची से खरीदी थीं और इसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से बिहार जाने की कोशिश कर रहा था।
इसके बाद आरोपित को ASI रवि शेखर (ASI Ravi Shekhar) के जरिये गिरफ्तार कर लिया गया और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।