रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) की अध्यक्षता में पार्टी की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक (Working Committee Meeting) महिलौंग सरला बिरला स्कूल (Sarla Birla School) परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री, मुख्यालय प्रभारी एवं महासंपर्क अभियान के संयोजक डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का सांगठनिक विस्तार सहित आगामी महासंपर्क अभियान के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन (Detailed Guidance) प्राप्त होगा।
उद्घाटन सत्र 10.30 बजे पूर्वाह्न आयोजित
उन्होंने बताया कि इस बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए महासंपर्क अभियान केंद्रीय टोली की सदस्या पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय (Saroj Pandey) भी पधार रही हैं।
Dr Verma ने बताया कि उद्घाटन सत्र (Opening Session) 10.30 बजे पूर्वाह्न आयोजित है और समारोह अपराह्न चार बजे होगा। प्रतिनिधियों के पंजीकरण नौ बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक (Meeting) में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठ, विभाग के संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महासंपर्क अभियान के लिए प्रदेश टोली के सदस्य, जिलों में गठित महासंपर्क अभियान के संयोजक, सह संयोजक गण की उपस्थिति अपेक्षित है।