खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के नगड़ी-लोधमा रोड पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कच्चाबारी गांव निवासी 55 वर्षीय पुरन परधिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कर्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुरन परधिया रविवार को अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकला था कि वह अपनी बहन के घर हल्दीगढ़ा जा रहा है।
गांव से कुछ दूर पहले ही वह हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी।
मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना कर्रा थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।