दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदहा एवं भूटकांदर के बीच पुलिया के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई।
इस टक्कर से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक में अवेश हांसंदा (21) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मानवेल टुडू घायल हो गया।
पलसर सवार युवक पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खकसा बुरूडीह गांव निवासी के रूप में पहचान हुई।
घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतक अवेश हसंदा की शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और घायल मानवेल टुडू को उप स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।