लातेहार: Latehar में मोबाइल की सेल्फी ने एक छात्र की जान ले ली (Mobile Selfie Killed a Student), जबकि, 2 छात्र को घायल हो गए। घटना रविवार शाम गरीब 5:45 बजे की है। मृतक छात्र (Dead Student) की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरुआ ग्राम निवासी कवून अंसारी के पुत्र मो. नाजिर अंसारी (15) के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों में मो. रिजवान अंसारी (15) पिता तचारक अंसारी और मो. त्रिदोष अंसारी (14) पिता मुस्लिम अंसारी शामिल हैं।
मालगाड़ी को सामने देख रेल लाइन पर दौड़ने लगे
जानकारी के (Information) अनुसार तीनों लातेहार और बंदी स्टेशन के बीच रेलवे पुल पर सेल्फी (Selfie) ले रहे थे, इसी दौरान अचानक डाउन रेल लाइन पर मालगाड़ी आ गई।
बताया जाता है कि नाजिर अपने आप को संभाल नहीं पाया,जिससे पुल के नीचे गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जबकि, मो. रिजवान और मो. त्रिदोष मालगाड़ी को सामने देख रेल लाइन पर दौड़ने लगे।
विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र बताए गए
इसी बीच मालगाड़ी को (Freight Train) सामने देख मो. रिजवान रेल पटरी में सोने से घायल हो गया। वहीं मो. त्रिदोष मालगाड़ी के आगे दौड़ने के क्रम में घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटनाक्रम को देख लिया। दौड़ते हुए लोग पुल के पास पहुंचे और मालगाड़ी के (Freight Train) पार होने पर दोनों घायल छात्र को लातेहार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां समाचार लिखे जाने तक चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इलाज किया जा रहा है। मृतक और घायल दोनों छात्र डुरुआ कन्या कन्या मध्य विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र बताए गए हैं।