Ranchi Hajj Application : 2024 हज को लेकर झारखंड राज्य हज समिति ने जरुरी सुचना जारी की है। सुचना में कहा गया कि अगले वर्ष हज पर जाने को इच्छुक आजमिने हज (Azmine Hajj) अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करना शुरू कर दें।
महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन करने के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट (Indian International Passport) आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 से पहले का जारी किया हुआ हो। 31 जनवरी 2025 तक यह वैध होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
सोमवार से इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर इसके लिए आवेदन करने होंगे। इसके अलावा Android Mobile App “Haj Suvidha” के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।