Bokaro DPS : एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स (AKS Education Awards) की ओर से नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान DPS बोकारो को ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023 (Global School Award 2023) से सम्मानित किया गया है। आज विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।
झारखंड से एकमात्र DPS बोकारो को ग्लोबल स्कूल अवार्ड
प्राचार्य Dr A S Gangwar ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्कृष्टता और नवोन्मेषता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है। यह पुरस्कार विद्यालय की उन अग्रणी शैक्षिक पहलों का प्रतिफल है, जिनमें एकीकृत पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धतियां शामिल हैं। झारखंड से एकमात्र DPS बोकारो को ग्लोबल स्कूल (Global School) अवार्ड पाने का सुअवसर मिला।