पाकुड़: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच आदि कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
साथ ही इस बार स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ भी आयोजित नहीं की जाएगी।
ये बातें शुक्रवार को डीसी वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में तय की गईं।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
साथ ही तय किया गया कि मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में शारीरिक दूरी के साथ ही अन्य निर्देशों के तहत ही झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, डीएफओ रजनीश कुमार, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, आईटीडीए निर्देशक मोहम्मद शाहिद अख्तर आदि पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर डीसी ने कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर और सतर्कता बरतने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
साथ ही मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी देवी स्टेडियम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान को मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा सभी झंडात्तोलन स्थलों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाने का भी निर्देश दिया।
साथ ही कोविड-19 को देखते हुए नेताजी सुभाष चौक पर झंडात्तोलन के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योतिर्मयी देवी स्टेडियम में इस बार छात्र-छात्राओं की भागीदारी नहीं होगी।
उनके द्वारा पूर्व की तरह शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाली जाने वाली प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएगी और ना ही वे इस बार परेड में हिस्सा लेंगे।
परेड में इस बार केवल जिला पुलिस बल, होम गार्ड के जवानों का प्लाटुन हिस्सा लेगा। परेड के दौरान भी मास्क एवं फिजिकल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं, सरकारी संस्थानों में झंडारोहण के लिए अन्य तैयारी को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर सभी थाना प्रभारियों के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी,जिला खेल संघों के अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा,महासचिव रणवीर सिंह, रतन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।