पाकुड़: जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के प्रभारी प्रधनाध्यापक राजकुमार को लगातार अनियमितता व मनमानी की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से प्रभार मुक्त कर दिया है।
साथ ही उन्होंने किसी दूसरे शिक्षक को बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिनियुक्त किए जाने तक कार्यवाहक के नाते काम करने का आदेश दिया है।
साथ ही उन्होंने उनके प्रभार के दौरान वित्तीय सहित किए गए अन्य कार्यों का विस्तृत ब्यौरा सभी अभिलेख साक्ष्य के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी की इस कार्रवाई से जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गत 24 दिसम्बर को उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा दस में नामांकित कुल 304 विद्यार्थियों में से महज एक तथा बारहवीं में नामांकित 187 में से एक छात्र की ही उपस्थिति पायी थी।
इस पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी थी।
वैसे भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के कार्यकलाप पूर्व से ही विवादास्पद रहे हैं।
दो वर्ष पूर्व बतौर सहायक शिक्षक बच्चों से दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगा था। इसके लिए उन्हें तत्कालीन प्रधानाध्यापक को माफीनामा भी लिख कर देना पड़ा था।