झारखंड : शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने का खुला लिंक, जल्द करें Apply

Central Desk
1 Min Read

रांची: जेएसएससी (JSSC) की ओर से स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किया गया है।

आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने का लिंक खुल गया है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सात अक्तूबर की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे।

राज्य के प्लस टू हाइस्कूलों में 3,120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है। नौ अक्तूबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 11 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक का समय तय किया गया है। 13 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक Online Application में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

Share This Article