साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन (Sahibganj Railway Station) के पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप पोल संख्या 233/26 के पास बुधवार को 05416 डाउन भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन (Bhagalpur-Azimganj Passenger Train) की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अंजुमन नगर निवासी 25 वर्षीय मो.शौकत सिर पर लकड़ी लेकर रेलवे लाइन (Railway Line) पार कर रहा था।
इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
2 किलोमीटर तक घसीटता रहा शव
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इंजन में युवक का शव फंस कर लगभग 2 किमी तक घसीटता रहा।
पश्चिमी फाटक के पास ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे शव को बाहर निकाला गया।
जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
गर्भवती है युवक की पत्नी
मृतक की सास अफसाना बीबी ने बताया कि युवक मजदूरी के लिए सुबह 7 बजे ससुराल से निकला था।
मो.शौकत की 4 साल पहले महादेवगंज निवासी मो.सलाम की पुत्री से शादी हुई थी।
उसकी पत्नी गर्भवती है। मो.शौकत घर में अकेला कमाने वाला था।
युवक की मौत से गर्भवती पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।