पाकुड़: श्रीसत्य साईं बाबा के 96 जन्मोत्सव पर सत्य साईं सेवा संगठन ने रविवार को शहर के पुराना पाकुड़ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 96 यूनिट लक्ष्य के विरुद्ध 53 लोगों ने रक्तदान किया।
बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, समिति के ट्रस्टी राजीव चंद्र पांडेय,जॉइंट जिलाध्यक्ष डाॅक्टर देवकांत ठाकुर, असीमेंद्र चंद्र पांडेय मौके पर मौजूद थे।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि रक्तदान महादान है और हमें इसके लिए बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर इसका आयोजन निश्चित ही लोगों को ऊर्जा प्रदान करेगा।
सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान ने आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही एक नया संदेश समाज में जाएगा और लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने को उत्साहित होंगे।
मौके पर मौजूद समिति के ट्रस्टी राजीव चंद्र पांडेय ने बताया कि बाबा के 96 वें जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के फायदे की जानकारी देने के अलावा इस कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं।