पाकुड़: जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में महेशपुर प्रखंड का एक संक्रमित मिला है।
इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। यह जानकारी डीसी वरूण रंजन ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल पांच लाख 666 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं।
जिनमें से चार लाख 88 हजार 301 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 10 हजार 401 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है।