पाकुड़ कृषि पदाधिकारी ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का किया आकलन

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: जिला कृषि पदाधिकारी मुनेन्द्र दास ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, इलामी पंचायत, तारानगर, कुमारपुर आदि में हुई फ़सलों को हुए नुकसान का आकलन किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि जिन -जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं वे संबधित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं किसान मित्र से अनुशंसा कराते हुए अंचल कार्यालय में आवेदन दें।

ताकि सरकार की ओर क्षतिपूर्ति राशि किसानों को समय पर दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रभावित किसान अपने आवेदन में रकवा, फ़सल का नाम, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मांगी गई सूचनाओं से संबंधित जरूरी कागज़ात निश्चित रूप से संलग्न करें।

मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, किसान मित्र आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article