पाकुड़ में भाजपा ने बनायी हेमंत सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: हेमंत सोरेन की सरकार को अकर्मण्य, भ्रष्टाचारी और अत्याचारी बताते हुए भाजपा ने ज़िले के सभी छह प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को मानव श्रृंखला बना विरोध जताया।

मौके पर भाजपा के लोगों ने लूट में लगी हेमंत सरकार, चारों तरफ है हाहाकार सरीखे सरकार विरोधी नारे लगाए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की चरमरा चुकी विधि व्यवस्था, ठप पड़े विकास कार्य,खनिज संपदा की लूट,आदिवासी दलित समाज पर बढ़तेअत्याचार,रिकार्ड बनाती बलात्कार जैसी घटनाएँ, प्रखंड से लेकर सचिवालय तक फैले भ्रष्टाचार को ले हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला।

साथ ही बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दूबे ने कहा कि एक तरफ़ इस सरकार में सभी विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं तो दूसरी तरफ़ अवैध बालू, पत्थर व कोयला माफिया सरकार पर हावी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सामूहिक बलात्कार व बेखौफ की जाने वाली हत्याएँ नए रिकार्ड बना रही हैं। सूबे में बेरोज़गारों की सुध लेने वाला कोई नहीं रह गया।

Share This Article