पाकुड़ में महिला और छह महीने की बच्ची का शव बरामद

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: लिटीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांदोपहाड़ी गांव से सटे जंगल में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला और तकरीबन छह महीने की बच्ची का शव बरामद किया गया है।

शव की बरामदगी से गांदोपहाड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण सकते में हैं।

आज सुबह-सुबह शवों को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। उन्होंने तुरंत लिटीपाड़ा पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने इस बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि कोई भी न तो शवों को पहचान पाया और न ही घटना के बारे में कुछ बता पाया।

दोनों मृतका संभवतः मां बेटी हैं, जिनकी अज्ञात हत्यारे ने चाकुओं से गोद कर हत्या की है।

एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने घटनास्थल से खून सना एक चाकू भी बरामद किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पहली नजर में यह हत्या की घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Share This Article