पाकुड़: डीसी वरुण रंजन ने बुधवार को जिला पंचायती राज विभाग एवं जिला परिषद के कार्यो की समीक्षा की।
मौके पर उन्होंने पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी से 14 वें एवं 15 वें वित्त के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली।
इसमें बताया गया कि 14वें वित में कुल 10, 294 योजनाएं ली गई थीं, जिनमें से 9,978 पूर्ण कर ली गई हैं।
शेष 316 लंबित है। डीसी ने लंबित योजनाओं को वेरीफाई करने का निर्देश दिया।
वहीं 15 वें वित्त के तहत ली गईं 4683 योजनाओं में से 2,997 योजनाएँ पूर्ण तथा 1686 योजनाएं अधूरी रहने की जानकारी दी गई।
साथ ही अनाबद्ध योजना के तहत 2,992 योजनाएं ली गई थीं। इसमें से 1,590 योजनाएं पूर्ण तथा 1,402 योजनाएं लंबित बतायी गई।
डीसी ने अधूरी पड़ी सभी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि जो भीयोजनाएँ संचालित हैं उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
मौके पर पंचायती राज विभाग से संचालित अन्य योजनाओं की भी बारी-बारी समीक्षा की गई ।
वहीं उन्होंने बालू घाट से बालू उठाव, प्राप्त आय एवं व्यय संबंधी, सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति योजना, पेवर ब्लॉक अधारित सड़क निर्माण योजना, एलइडी स्ट्रीट लाइट आधारित योजना की भी जानकारी ली।
मौके पर उन्होंने जिला परिषद की समीक्षा के दौरान पर्यटन मद से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और सभी योजनाओं को सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।