पाकुड़: संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार की देर रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने आदि से संबंधित बैठक जिला प्रशासन के साथ की।
मौके पर डीसी वरुन रंजन ने बताया कि दो-तीन दिनों से जिला प्रशासन की टीम के द्वारा ईलामी पंचायत एवं तारानगर पंचायत के बागानपाड़ा टोला, सिरसा टोला अनुपानगर, लखीनारायणपुर, कुसमानगर, तारानगर गांव के बाढ़ से प्रभावित गांवों का लगातार जायजा लिया जा रहा है।
इस दौरान बाढ़ प्रभावित ईलामी पंचायत के 198 परिवार एवं तारानगर पंचायत में 260 पारिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अलावा पशु पालन विभाग द्वारा मेडिकल कैंप कर घर घर स्वास्थ्य जांच एवं दवा का वितरण किया जा रहा है।
ईलामी पंचायत में 274 एवं तारानगर पंचायत में 264 लोगों को ईलाज किया गया है। बीडीओ, सीओ के द्वारा फसल क्षति का सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग पशुओं के लिए मेडिकल कैंप, चारा वितरण, टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर डीसी ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है।
आपातकाल में जिला प्रशासन की तरफ से सात नाव एवं लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने सार्वजनिक स्थानों पर ही मुखिया के अलावा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया।
लालकार्ड धारी एवं योग लाभुकों के बीच में खद्दान का वितरण किया जाए।
वहीं मंत्री आलम ने कहा कि दो दिनों पहले पानी में बहकर एक व्यक्ति की हुई मृत्यु के मद्देनजर उसके आश्रितों को बतौर मुआवजा चार लाख रुपये जाएँगे।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल की क्षति का आकलन जल्द से जल्द कर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि ससमय दें।
मौके पर एसपी हरदीप पी जनार्दनन, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, सिविल एसडीओ पंकज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मुनेंद्र दास, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।