Murder of Fish Merchant: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक मछली व्यापारी की हत्या (Murder of Fish Merchant) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मृतक का शव सोमवार की सुबह मोहनपुर करणडांगा के पास एक पोखर के किनारे मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अशराफुल अंसारी के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव को सबसे पहले देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल (Sonajodi Sadar Hospital) भेज दिया है।
पुलिस ने शुरू कर दी जांच
हिरणपुर थाना प्रभारी कुमार सिंह (Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव के पास से खून के नमूने लिए गए हैं और अन्य सुराग जुटाए जा रहे हैं।
मृतक के भाई सरफुल अंसारी ने बताया कि अशराफुल रविवार शाम घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह लापता था। सोमवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।