पाकुड़: त्योहारों में मिलावट की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह अभिहित अधिकारी पंकज कुमार साव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान दुकानों का अनुज्ञप्ति व पंजीकरण की जांच की गई। साथ ही सागर स्वीट्स, अम्बा स्वीट्स, आर्या स्वीट्स एंड स्नैक्स एवं अन्य प्रतिष्ठानों से विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रह किया।
मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को त्योहारों में मिलावट ना करने तथा खाद्य पदार्थों में मात्रा से अधिक रंगों का प्रयोग ना करने की हिदायत दी गई।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वैसे कारोबारी जिन्होंने अभी तक अनुज्ञप्ति तथा पंजीकरण नहीं कराया है को अंतिम मौका दे रहे हैं।
वे जल्द से जल्द अपनी दुकान व प्रतिष्ठान का संचालन वैध अनुज्ञप्ति पंजीकरण लेकर करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।