पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के देवीनगर गांव में बुधवार को विवाहिता मनीषा मुर्मू (20) ने अपने घर के पीछे के आम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी ग्रामीण चौकीदार जयदेव राय ने महेशपुर थाना को दी।सूचना मिलते ही जेएसआइ अमर कुमार मिंज एवं शुभम कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मृतका के परिजन तथा ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतका देवीनगर पंचायत के गांगमुंडी की निवासी थी, जिसकी शादी देवीनगर गांव के रवि भगत के साथ हुई थी।
परिजन ने विगत दिनों से तनाव में रहने के कारण आत्महत्या करने की बात कही है।उन्होंने बताया कि परिजन द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।