पाकुड़: संतोष कुमार तिवारी स्वदेशी जागरण मंच के साहिबगंज विभाग (पाकुड़ सह साहिबगंज जिला) को सह संयोजक बनाए गए हैं।
यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के पाकुड़ जिला संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि गत 4-5 सितंबर को देवघर में आयोजित दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग के समापन समारोह में मंच के बिहार- झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक शचीन्द्र कुमार बरियार ने घोषणा की।
मौके पर मंच के अखिल भारतीय प्रचार विभाग प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप, अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही, सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह, प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उधर. संतोष तिवारी को साहिबगंज विभाग सह संयोजक बनाए जाने पर मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रांत प्रचार प्रमुख दिगेश त्रिवेदी, साहिबगंज जिला संयोजक डाॅक्टर रंजीत कुमार सिंह, सह संयोजक अजय कुमार साह, पाकुड़ जिला विचार विभाग प्रमुख अमलाशंकर मिश्र, आलोक कुमार मंडल, अमर कुमार भगत, राजेंद्र साह आदि ने बधाई दी और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में विभाग में मंच का अपेक्षित सांगठनिक विस्तार होगा।