पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के एक बंद पत्थर खदान में अवैध तरीके से पत्थरों का उत्खनन में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट जिलेटिन एवं डेटोनेटर भी बरामद किया है।
उनसे पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध विस्फोटक कहाँ से लाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक हिरणपुर थाने की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर मौजा के एक बंद पत्थर खदान को अवैध ढंग से संचालित किया जा रहा है।
साथ ही पत्थर उत्खनन के अवैध विस्फोटकों का प्रयोग भी किया जा रहा है। मिली सूचना पर एएसआई पुनीत कुमार गौतम सदल बल ज्यों ही मौके पर पहुँचे तो दो लोग पुलिस की गाड़ी आती देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों की जानकारी के आधार पर बंद पत्थर खदान से विस्फोटक भी बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि उक्त पत्थर खदान हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी को लीज पर दिए थे। जिसे कंपनी द्वारा सरेंडर कर दिए जाने के चलते उक्त पत्थर खदान बंद हो चुकी थी।
उसी बंद पत्थर खदान को साहिबगंज जिले के बरहड़वा के दिलीप साहा तथा पश्चिम बंगाल के फरक्का के प्रोशांतो घोष संयुक्त रूप से अवैध ढंग से संचालित कर रहे थे।
इतना ही नहीं वे पत्थर उत्खनन के लिए अवैध विस्फोटकों का प्रयोग भी धड़ल्ले से कर रहे थे। जबकि उक्त बंद पत्थर खदान किसी को भी आवंटित नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई से विभाग के साथ ही स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली भी सवालोंके घेरे में आ गई है।
हिरणपुर थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल इस कार्रवाई को नव पदस्थापित एसपी हृदीप पी जनार्दनन द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस का दिया गया निर्देश का नतीजा बताया जा रहा है।