पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क पर सोमवार दोपहर बाद दो बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप घायल एक अन्य की मौत बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लिटीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और108 एम्बुलेंस से लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहरत इलाज के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी अभिषेक राय के मुताबिक बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठिया के श्यामसुंदर साहा (38)अपनी बाइक से अपनी भाभी वीणा देवी (35) व भतीजा अंकित साहा (9) को लेकर वापस पंचकठिया आ रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया।दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उसकी पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कुसभिठा गांव के छोटू टुडू (35) के रूप में हुई है। मृतक अपने ससुराल हाथीबथान से अपने गाँव जा रहा था।
इलाज कर रहे डाॅक्टर शेखावत हुसैन ने बताया कि दुर्घटना में दो व्यक्तियों के सर में अंदरूनी चोट लगी है।जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल श्यामसुंदर साहा व वीणा देवी को बेहरत इलाज के लिए रेफर किया गया है।
उधर पुलिस ने बताया कि दुर्घाटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।