पाकुड़: जिले में संचालित एक मात्र कोयला खदान में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर बेरोजगार युवक सड़क पर उतरे एवं कोलाजोड़ा के निकट पाकुड लिंक रोड को जाम कर दिया है।
शिक्षित बेरोजगार युवा मंच के बैनर तले आज कोलाजोड़ा मोड़ के निकट अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू करने के पहले कोयला उत्खनन एवं परिवहन करने वाली कंपनी सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर मंच से जुड़े कार्यकर्ता कोयले का उत्खनन करने वाली पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा उत्खनन व परिवहन करने वाली कंपनी बीजीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में स्थानीय युवकों को रोजगार देने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षित बेरोजगार युवा मंच के कार्यकर्ताओं के लिंक रोड पर बैठकर चक्का जाम कर देने से कोयले की ढुलाई सड़क मार्ग से बंद हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि अमड़ापाड़ा स्थित कोयला खदान से सड़क मार्ग से लाकर पाकुड़ के लोटामारा स्थित रेलवे कोल डंप साइडिंग में डंप किया जाता। फिर वहाँ से रेलवे द्वारा नियत स्थान पर भेजा जाता।
जाम स्थल पर मौजूद मंच के जिलाध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने कहा कि अनेकों बार बीजीआर एवं डब्ल्यूपीडीडीसीएल से स्थानीय बेरोजगारों को कंपनी में रोजगार देने का मांग पत्र सौपा गया। लेकिन अभी तक सिवा आश्वासन के कोई पहल नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि जबतक रोजगार देने का ठोस आश्वाशन नहीं मिलता है चक्का जाम जारी रहेगा।