Ambulance staff went on indefinite strike: 108 एंबुलेंस के तहत कार्यरत कर्मचारियों का तीन महीने से वेतन भुगतान (Ambulance staff Pyement) नहीं हुआ है।
कर्मियो में EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) और ड्राइवर शामिल हैं। सभी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर चले गए।
इनकी संख्या 92 है, जबकि एम्बुलेंस की संख्या 32 है, जिसमें 28 चालू हालत में है व चार खराब है। दोनों स्तर के कर्मियों ने एनआरएचएम से स्थाई करने की मांग है। साथ ही मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।
कंपनी द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया
इस सिलसिले में कर्मियों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को लिखित आवेदन सौंपा गया। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने कहा कि बार-बार टेंडर बदलने के कारण नई एजेंसी के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर ड्राइवर से 15 हजार और EMT से 25 हजार रुपए की मांग की जाती है।
हर 6 महीने में कंपनी बदल जाती है। रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देने पर उन्हें काम से हटा देने की चेतावनी दी जाती है। हमेशा नौकरी जाने का भय बना रहता है। ऐसे में उन्हें NRHM से स्थायी किया जाए एवं पेमेंट किया जाए।
कर्मियों ने कहा है कि विगत तीन माह (एक माह का GVK Imri एवं दो माह का पिछली कंपनी ZHL) का वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
ऐसे में उनके समक्ष भारी आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उनकी 24 घंटे और सातों दिन सेवा ली जाती है। जुलाई और अगस्त 2023 का ZHL एवं सिमंबर 2024 का GVK Imri कंपनी के तहत अभी तक का वेतन भुगतान नहीं हुआ है।