Accident Happened with Student: राजकीय मध्य विद्यालय तरहसी से छुट्टी के बाद घर लौट रही वर्ग छह की छात्रा Saumya Kumari का करकट से गला कट गया।
गंभीर अवस्था में उसे उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए MRMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। छात्रा सौम्या अपने मामा के घर तरहसी में रहकर पढ़ाई करती थी। छात्रा के पिता का कृष्णा तिवारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने पर छात्रा सौम्या अपनी सहपाठियों के साथ घर जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाले शिव शक्ति इंटरप्राइजेज (Shiv Shakti Enterprises) में दुकानदार शिवकुमार साव सड़क पर करकट लोड कर रहा था। बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुले में करकट लोड किया जा रहा था।
लापरवाही के कारण एक साथ कई करकट गाड़ी से गिरने लगे
दुकानदार की लापरवाही के कारण एक साथ कई करकट गाड़ी से गिरने लगे। इसी क्रम में छात्रा की दिशा में लुढकते हुए एक करकट से अचानक उसका गला कट गया।
इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग हैरान हो गए और तुरंत स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। छात्रा को गंभीर अवस्था में उपस्वास्थ्य केंद्र तरहसी भेजा गया।
इस घटना को लेकर परिजन एवं स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। तरहसी भाजपा मंडल महामंत्री अनिल सिंह ने इस लापरवाही पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दुर्घटना के बाद से लोग सड़क पर दुकानदारों के जरिये सामान लोड करते वक्त सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जता रहे हैं। यह हादसा इस बात की ओर इशारा करता है कि सड़क पर व्यापारियों और दुकानदारों को सामान लोड करते समय अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि घटना की पुनरावृति ना हो सके।