Another Case Registered against Nishi Pandey: पिछले 6 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना में हुए डबल मर्डर में गिरफ्तार निशि पांडेय (Nishi Pandey) के खिलाफ पतरातू थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी निशि पांडेय के घर में मिले करोड़ों के जेवरात को लेकर दर्ज हुई है।
दोहरे हत्या मामले (Double Murder Case) में निशि पांडेय सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके आलोक में पलामू पुलिस ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से पतरातू स्थित निशि पांडेय के घर में 7 जनवरी को छापेमारी की।
चांदी और हीरे जड़ित आभूषण भी बरामद किया
इस दौरान निशि पांडेय को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उसके बेडरूम के पलंग के बॉक्स में रखे करीब एक करोड़ मूल्य के सोने, चांदी और हीरे जड़ित आभूषण भी बरामद किया था।
इस दौरान पुलिस जब्त आभूषण के पेपर की मांग की, लेकिन निशि पांडेय वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई। जिसके बाद पुलिस ने बरामद सभी आभूषण का लिस्ट बनाकर आभूषण को निशि पाण्डेय के देवरानी बबीता पाण्डेय को जिम्मेनामा में सुपुर्द कर दिया था।
मामले में पतरातू थाना में प्रभारी पुअनि शिवलाल कुमार गुप्ता (Puni Shivlal Kumar Gupta) के बयान पर 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वस्तु सूची में वर्णित सभी आभूषणों प्रथम दृष्टया संगठित अपराध के क्रियान्यवन के क्रम मे अर्जित की गई प्रतीत होती है।