हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो की स्थिति नाजुक

News Update
2 Min Read

Death of a young Man Riding a Bike: गिरिडीह जिले के डुमरी थानांतर्गत संधरावा नदी के पास आज रविवार को हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

वहीं बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए Rims रेफर कर दिया गया।

दोनों घायलों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। मृतक युवक की पहचान खुद्दीसार निवासी मोती ठाकुर के पुत्र दुलार शर्मा के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुलार शर्मा अपने चचेरे भाई घनश्याम ठाकुर के पुत्र धानेश्वर शर्मा व बालेश्वर शर्मा के साथ कोलकाता जा रहा था।

इसी दौरान घर से तीन किलोमीटर दूरी पर ही उनकी बाइक हाइवा की चपेट में आ गयी और दुलार शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाईवा चालक से मुआवजे की मांग

इधर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवा (Hiva) को पकड़ कर अपने कब्जे में रखा था। वे मृतक के परिवार को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे।

Share This Article