Model Code of Conduct Violation: पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिल अंतर्गत रमकंडा के अंचल अधिकारी Anil Ravidas ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले (Code of Conduct Violation Cases) में JMM के केंद्रीय सदस्य सह उदयपुर पंचायत के मुखिया पति राजकिशोर यादव (Husband Rajkishore Yadav) के खिलाफ रमकंडा थाने में गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
C-Vigil App पर शिकायत के आलोक में FST Team की जांच में पुष्टि के बाद इस मामले पर कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रमकंडा के सबाने मोड़ पर महिलाओं को झामुमो पार्टी से संबंधित मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना अंकित थैला वितरण किया जा रहा था।
अपलोड वीडियो में शामिल महिलाओं से पूछताछ की
वहीं थैला में साड़ी वितरण किया गया। इस तरह का मामला सामने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत वाला सी-विजिल एप्प पर तस्वीर, वीडियो अपलोड कर शिकायत की गई।
शिकायत के बाद तत्काल FST की टीम में शामिल रमकंडा CO Anil Ravidas ने मामले की जांच की। वहीं अपलोड वीडियो में शामिल महिलाओं से पूछताछ की।
पूछताछ में महिलाओं ने सीओ को बताया कि JMM का झोला व साड़ी उदयपुर के मुखिया पति ने दिया है। जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वितरण करने वाले उदयपुर के मुखिया पति राजकिशोर यादव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।