Crime News : MRMCH से फरार हुए हत्याकांड के आरोपी कैदी Rishikesh Kumar Dubey का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच, उसका भागने और कैदी वार्ड में फोन पर बातचीत करने का CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि यह फरारी पहले से सुनियोजित थी।
कैसे भागा कैदी? सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
CCTV फुटेज में ऋषिकेश कुमार दुबे को वार्ड से भागते हुए देखा गया है। वीडियो में यह भी स्पष्ट हुआ है कि वह वार्ड में फोन पर बातचीत कर रहा था। इससे पुलिस को शक है कि उसकी फरारी में किसी बाहरी व्यक्ति की मदद मिली है।
वार्ड में तैनात पुलिस जवान दिनेश राम ने शुरू में दावा किया था कि कैदी ने अचानक उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की। हालांकि, फुटेज देखने के बाद उसके बयान पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अब कैदी के साथ नजर आए दो संदिग्ध युवकों की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
पुलिस कर रही संभावित ठिकानों पर छापेमारी
पलामू SDPO मणिभूषण प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कैदी की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
ऋषिकेश कुमार दुबे दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में जेल में था। 30 जनवरी को खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसे MRMCH में भर्ती कराया गया था, जहां से वह शुक्रवार को फरार हो गया।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है कि कैदी को भागने में किन लोगों का सहयोग मिला और सुरक्षा में कहां चूक हुई।