Disabled and Elderly Voters will Vote at Home: पलामू जिले में शत-प्रतिशत मतदान (Vote) हो, इसे लेकर विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहें हैं।
इसी क्रम में जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र से 85 वर्ष के वृद्ध मतदाताओं से 785 फॉर्म 12 D प्राप्त किये हैं जिन्हें होम वोटिंग (Home Voting) कराया जायेगा।
इसी तरह दिव्यांग मतदाता जो बूथ जाकर वोट नहीं डाल सकते उनसे 445 फॉर्म 12 D प्राप्त किये गये हैं। इन सभी दिव्यांग मतदाताओं से भी उनके घर पर ही मतदान करवाया जायेगा। यह मतदान दिनांक 3 से 11 नवंबर तक विभिन्न चरणों में करवाया जायेगा।
इसी तरह आवश्यक सेवा में लगे वोटर्स से अबतक कुल 370 फॉर्म प्राप्त किये गये हैं, ये मतदाता 9 और 10 नवंबर को समाहरणालय परिसर में मतदान करेंगे।
पोस्ट बैलेट से कराया जाना है मतदान
इसी तरह निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मियों को सुविधा केंद्र एवं पीवीसी केंद्रों पर पोस्ट बैलेट (Post Ballot) से मतदान कराया जाना है।
इसके तहत 13 हज़ार 565 फॉर्म प्राप्त किये गये हैं। ऐसे मतदाता अलग-अलग तिथियों को सुविधा केंद्र पर मतदान करेंगें।
इस श्रेणी में अधिकांश पुलिस एवं सरकारी कर्मी शामिल हैं। इसी तरह जिले के वैसे मतदाता जो ड्यूटी के वजह से जिले के बाहर तैनात है, ऐसे कुल 863 मतदातओं से उनके संबंधित जिले में ही मतदान करवाया जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने सभी से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होम वोटिंग,सुविधा केंद्र पर मतदान समेत अन्य तरह के मतदान करवाये जा रहें हैं। अतः आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान ज़रूर करें।