पलामू में TSPC और पुलिस में मुठभेड़, सर्च अभियान जारी, कई नक्सली सामग्री बरामद

News Update
2 Min Read

Encounter between TSPC and police in Palamu: गुरुवार को जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की सूचना है।

मुठभेड़ छतरपुर, मनातू एवं नावाजयपुर थाना के सीमावर्ती इलाके तरवाडीह जंगल में हुई है। मुठभेड़ में पुलिस को भारी मात्रा में नक्सली सामग्री (Naxalite material) बरामद हुई है। पुलिस का नक्सलियों खिलाफ सर्च अभियान जारी है।

घेर लिया गया पूरा इलाका

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सामग्री बरामद हुई हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है एवं एक-एक इलाके की छानबीन कर रही है।

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर, नावाजयपुर एवं मनातू के सीमावर्ती इलाके में टीएसपीसी का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए रुका हुआ है। इसी सूचना के आलोक पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था।

जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली

SP ने बताया कि पुलिस जैसे ही तरवाडीह जंगल में पहुंची पहुंची नक्सलियों की तरफ से Firing शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। यह 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत (Commander Shashikant) का इलाका है। शशिकांत एवं नगीना इस इलाके में सक्रिय रहते हैं एवं हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Share This Article