मेदिनीनगर: मोहम्मदगंज थानान्तर्गत मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ में गुरुवार को सोनबरसा मोड़ लटपौरी गांव स्थित रेलवे निर्माण कार्य मे लगी अशोका कम्पनी के कैम्प में अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की।
इसमें एक मजदूर के सीने में गोली लग गई। घायल मजदूर को मेदिनीनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में कैम्प के मुख्य गेट पर प्रतिनियुक्त कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार कैम्प के मुख्य गेट से घुसकर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग करते हुए चम्पत हो गए। घटना के बाद मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा गया है, जिसमें रंगदारी की मांग की गई है।
पुलिस ने पर्चा जब्त और खाली खोखा भी बरामद कर अनुसंधान कार्य शुरू कर दिया है।