Preeti murder case: मेदनीनगर शहर थाना पुलिस ने नर्स प्रीति हत्याकांड (Nurse Preeti murder case) के आरोपी उसके पति पंकज कुमार निराला को बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उसके घर छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। MRMCH की नर्स प्रीति कुमारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी।
मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना रोड नंबर एक में किराये के मकान में रहने वाली प्रीति कुमारी को 9 मई की देर शाम गंभीर स्थिति में इलाज के लिए MRMCH में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के क्रम में प्रीति की मौत हो गयी थी।
इस पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस सिलसिले में उसके पति, सास, ससुर सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पति लंबे समय से फरार चल रहा था।
मृतका की मां ने पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गाड़ीखास निवासी मीना देवी पति सूर्यदेव राम ने प्रीति की हत्या का आरोप लगाया था।
दहेज की की जा रही थी मांग
मीना का कहना था कि प्रीति की शादी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में अमित कुमार के साथ हुई थी, लेकिन MRMCH में नर्स की नौकरी करने के दौरान वहां के कंपाउंडर छतरपुर के खोड़ी निवासी पंकज कुमार निराला पिता राम बच्चन यादव ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी। पति से तलाक दिलवाकर जून 2022 में उसके साथ मंदिर में शादी रचा ली।
अंतरजातीय विवाह होने के कारण उसकी बेटी को पंकज के अलावा उसके सास, ससुर, देवर सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसे जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया। 10 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। प्रीति इसका लगातार विरोध करती थी। इसी कारण उसे जहर देकर हत्या (Murder) कर दी गई।