अफीम की तस्करी के आरोप में ‘इजराईल’ गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

 Israel Arrested In Opium smuggling: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कचरवा डेम रोड में स्थित संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास अफीम (Opium) बेचने आए दो युवकों में से एक को गिरफ्तार किया गया है।

युवक जूता में छुपा कर अफीम की बिक्री करने पहुंचा था। एक युवक खरीदार को ढूंढने के लिए निकला था। मौके पर मौजूदगी नहीं रहने कारण वह पकड़ में नहीं आ सका। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

SDPO सदर Mani Bhushan Prasad ने बुधवार को शहर थाना में बताया कि पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली कि कचरवा डेम रोड संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से अफिम की बिक्री करने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए कचरवा डेम रोड संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर, वहां से एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।

अफीम के अलावा उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया

पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ा गया तथा नाम पता पूछते हुए उससे भागने का कारण पूछा तो उसके के द्वारा अपना नाम इजराईल आलम उर्फ गोल्डेन आलम पिता कलीम मियां, जमुना, थाना तरहसी बताते हुए भागने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

उसके पास मादक पदार्थ पाये जाने की संभावना देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तलाशी ली गई। युवक के बांये पैर के जूता के अन्दर सफेद प्लास्टिक में पैक हुआ 260.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की बरामदगी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपित ने बताया कि उसी के गांव का कलाम मियां के साथ यहां अफीम बेचने आये थे। वह ग्राहक को लाने गया था। कलाम मियां की तलाश की जा रही है। अफीम के अलावा उसके पास से Mobile बरामद किया गया है।

Share This Article