झारखंड : दर्दनाक हादसा, बाइक सवार BSF जवान की मौत

Digital News
2 Min Read

पलामू: नवाबाजार थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर तुकबेरा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक बीएसएफ जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, तेज रफ्तार ट्रक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान मेदिनीनगर के बैरिया में रहने वाले 41 वर्षीय छठु यादव के रूप में हुई है।

राहगीर ने दी परिजनों को सूचना

किसी व्यक्ति ने मृतक के मोबाइल फोन से उनके घर फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पँहुचे।

वर्ष 2002 में बीएसएफ की नौकरी जॉइन करने वाले छठु अपने पीछे पत्नी,13 साल का बेटा और 10 साल की बेटी को छोड़ गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

असम में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे, 10 दिन पहले ही लौटे थे घर

बताया गया कि बीएसएफ जवान छठु यादव असम में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे। वो ब्रह्मपुत्र कल्याणी कैंप में थे। 10 दिन पहले ही छुट्‌टी में वो घर आए थे।

गुरुवार की रात गुरदी गांव से मेदिनीनगर के बैरिया स्थित अपने घर अपनी बाइक से आ रहे थे।

इसी दौरान एनएच 98 पर नवाबाज़ार थाना क्षेत्र के तुकबेरा पेट्रोल पंप के पास बाइक को ट्रक धक्का मारकर फरार हो गया। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिए।

Share This Article