रेलवे लाइन पार कर रहे युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मुगलसराय की ओर से बरवाडीह की ओर जा रही थी। मृतक युवक जीएलए कॉलेज के पास का रहने वाला था। दोपहर के समय MRMCH में शव का पोस्टमार्टम किया गया

Palamu News: डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे रेड़मा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पार करने के दौरान बाइक सवार युवक मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे 20 वर्षीय कंचन कुमार राज की मौत (Death) हो गयी। घटना शनिवार अहले सुबह की बतायी जाती है।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मुगलसराय की ओर से बरवाडीह की ओर जा रही थी। मृतक युवक GLA College के पास का रहने वाला था। दोपहर के समय MRMCH में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
तत्काल 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे पटरी से युवक बाइक पार करने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त उसकी मोटर साइकिल पोल संख्या 286/6 के पास मालगाड़ी से टकरा गयी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।
तत्काल 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा टेंपो से घायल युवक को MRMCH भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाइक नंबर (जेएच 03 एच 8691) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। दो ट्रैक के बीच युवक की बाइक फंसी हुई थी।
रेलवे अधिकारियों (Railway officials) ने बताया कि मृतक युवक के परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंच गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी से किसी भी तरह का दोपहिया वाहन का आने-जाने का रास्ता नहीं है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इतनी रात को वह युवक वहां कैसे पहुंचा, जिससे उसकी बाइक मालगाड़ी से टकरा गयी।