Liquor Shops will be Closed: पलामू जिले में 11 नवंबर को अपराह्न 3 बजे विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly Election Campaign) का भोंपू शांत हो जायेगा। इसके एक घंटे बाद शराब दुकानें (Liquor Shops) बंद हो जायेंगी, जो 13 की शाम 5 बजे के बाद खुलेंगी।
79 शराब दुकानें हैं पलामू जिले में
पलामू जिले में 13 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए जिले में चुनाव के पूर्व Dry Day के तहत जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी स्तर की शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
उत्पाद विभाग के अनुसार, 48 घंटे Dry Day में किसी तरह की शराब की बिक्री और उसके सेवन व परिवहन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान शराब बेचते, पीते में पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में अलग-अलग स्तर की 79 शराब दुकानें हैं।