तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी की गला काटकर की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Murder of lover : पलामू जिले के मेदिनीनगर टाउन थानांतर्गत BN College के पास तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी।

जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। मृतक प्रेमी की पहचान संजय के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medical College and Hospital) भेज दिया है।

अपने मायके आई हुई थी महिला

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका नवरात्रि के मौके पर अपने मायके आई हुई थी, इसी दौरान प्रेमी महिला को लगातार तंग कर रहा था। जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी की गला काट कर हत्या कर दी।

टाउन थाना प्रभारी Devvrat Poddar ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने बताया है कि प्रेमी उसे तंग कर रहा था जिस कारण उसकी हत्या किया है।

पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है और अन्य तथ्यों को भी इकट्ठा कर रही है। महिला को हिरासत में रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article