पड़ोसी पर लगाया मोबाइल और पैसे चोरी करने का आरोप, मामला दर्ज

News Update
1 Min Read

Neighbor accused of Stealing:  पलामू जिले के हुसैनाबाद के हरिहर चौक (बगीचा) निवासी जितेन्द्र कुमार व गुलाम सरवर ने अपने पड़ोस के दो लोगों पर मोबाइल और ₹5000 चोरी (Stealing) करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

दो लोगों पर चोरी करने का आरोप

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Jitendra गर्मी के कारण अपने कमरे का दरवाजा खुला रख कर सोये थे। तभी छत से घर के अंदर प्रवेश कर चोरों ने उनका मोबाइल फोन व पांच हजार रुपया नगद चुराकर भाग निकले।

इसी बीच पड़ोसी गुलाम सरवर (Ghulam Sarwar) शोर मचाते अपने घर से निकले ही थे कि उनका मोबाइल भी घर से लेकर चोर भाग गए। जिसके बाद दोनों भुक्तभोगियों ने बगल के मुहल्ले के दो लोगों पर चोरी करने का आरोप लगाया है।

Share This Article