पलामू में 28 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के नवाबजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर Police ने गांजा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।

इस दौरान नगीना मांझी नाम के व्यक्ति के घर से 28 KG गांजा और 26,500 रुपये नकद Police ने बरामद किया।

Police किसी भी कीमत पर इस तरह के धंधे को चलने नहीं देगी

इस कारोबार में शामिल चार आरोपित नगीना मांझी, अशोक पासवान, वीरेंद्र पासवान और कुंती देवी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

SP चंदन सिन्हा ने बताया कि नवाबजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में यह कार्रवाई की गयी। Police किसी भी कीमत पर इस तरह के धंधे को चलने नहीं देगी।

Share This Article