“₹96,000 Fraud in Bike Subsidy Scheme”; दोस्ती कर Subsidy से Bike दिलाने के बहाने एक युवक से 96 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाै जुलाई को लातेहार थाना में पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह-फुलांग के चंदन कुमार पिता नथुनी राम ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
लातेहार के करकट वार्ड नंबर एक के निवासी राहुल कुमार पिता ईश्वरी साव को आरोपी बनाया है। आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
इस बीच आरोपी युवक का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। पीड़ित चंदन कुमार ने लातेहार पुलिस ने पैसे की रिकवरी के लिए गुहार लगायी है।
चंदन के अनुसार रतनलाल मोटरसाइकिल शोरूम में काम करते हुए राहुल से उसकी पहचान हुई थी।
राहुल यहां से काम छोड़ने के बाद बताया था कि झारखंड किसान सेवा केन्द्र में फाइनेेंसर का काम करते हैं और 20 से 30 प्रतिशत सब्सिडी पर Motorcycel दिलवाते हैं। सब्सिडी की राशि झारखंड सरकार कंपनी को देती है।
राहुल ने चंदन को झांसे में लेते हुए कहा कि अगर उसे बाइक लेनी हो तो वह सब्सिडी पर दिलवा सकता है। झांसे में लेकर राहुल ने चंदन से राइडर बाइक दिलाने के बहाने चार जुलाई को 50 हजार रुपए एवं सात जुलाई को 46 हजार रुपए ऑनलाइन भुगतान कराए।
इस क्रम में आठ जुलाई को तरहसी के मोटरसाइकिल शोरूम से चंदन को फोन आया कि दो हजार रूपए एडवांस करके Rider बाइक बुक की गयी है। आठ जुलाई को शेष राशि देकर शोरूम से बाइक ले जाइए।
चंदन का कहना है कि उसकी बहन के तिलक में बाइक देने के लिए उसने राहुल को ऑनलाइन 96 हजार भुगतान किए, लेकिन समय पर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उसे अपनी बाइक बंधक रखकर उसके पैसे से नई मोटरसाइकिल फाइनेंस करानी पड़ी। बाद में गांव से कर्ज लेकर बंधक रखी गयी बाइक छुड़ाई।
लगातार राहुल से उसके मोबाइल पर संपर्क किया जा रहा है, लेकिन सेल फोन ऑफ बता रहा है।
उसके घर लातेहार जाने पर उसके पिता के द्वारा 6 जुलाई की तिथि में राहुल को संपत्ति से बेदखल करने का दस्तावेज दिखाया गया। ऐसे में चंदन पूरी तरह से फंसकर रह गया है ।