Palamu News: झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना परिसर में रविवार को दोपहर 3:45 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में थाना परिसर में रखे गए 44 जब्त वाहन, जिनमें एक बस, कई टेंपो, और बाइक शामिल थे, पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की लपटें और काला धुआं इतना घना था कि यह दूर से दिखाई दे रहा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से कई अन्य वाहनों को जलने से बचाया गया, लेकिन आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
आग थाना परिसर में हनुमान मंदिर के पास उस क्षेत्र से शुरू हुई, जहां विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहन खड़े थे। इनमें से कई वाहन पिछले कुछ वर्षों से कबाड़ में तब्दील हो चुके थे। आग ने तेजी से एक बस, कई टेंपो, और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। वाहनों की रबर सीटें, टायर, मोबिल ऑयल, और कुछ वाहनों की टंकियों में बचा हुआ तेल आग को और भड़काने का कारण बना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि थाना परिसर धुएं के गुबार से ढक गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों की तत्परता और दमकल विभाग की सक्रियता से करीब 100 बाइकों और कई अन्य बड़ी गाड़ियों को जलने से बचाया गया। अगर समय पर आग पर नियंत्रण नहीं होता, तो नुकसान और भी भयावह हो सकता था।