पलामू में वाहन चोरी गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: ऑटो चोरी (Auto Theft) के आरोप में Police ने चार आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

इनमें इरशाद खान (19), राजा खान (19), इरफान खान (22) और मीर नवाज़िश शामिल हैं।

शिकायत के बाद एक टीम का गठन किया गया

इस संबंध में SP Chandan Sinha ने बताया कि मेदिनीनगर के विकास कुमार ने तीन अगस्त को नवाबज़ार से Auto चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।

इस शिकायत के बाद एक टीम का गठन किया गया। Team ने पलामू से दो और रोहतास Bihar से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

Auto चोरी का नेटवर्क का खुलासा हुआ। पलामू से चोरी कर बिहार में बेचने का धंधा चलता था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article