प्रेमी की शादी की बात सुन मध्य प्रदेश से झारखंड आई शादीशुदा प्रेमिका, प्रेमी के घर के बाहर गुजारी रात, फिर.

दूसरी और बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते ही युवक की शादी हुई है और प्रेमिका के घर पहुंचने की जानकारी मिलते ही कथित प्रेमी सोनू कुमार अपने घर से फरार

News Desk
1 Min Read

Married Girlfriend’s Night Outside Boyfriend’s House in :Jharkhand”पलामू जिले के हुसैनाबाद थानांतर्गत देवरी निवासी अपने प्रेमी की शादी की बात सुनते ही उसे खोजते हुए मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश के इटारसी से शादीशुदा प्रेमिका उसके घर आ पहुंची।

प्रेमिका रातभर घंटो अपने कथित प्रेमी के घर के बाहर बैठी रही। इसके बाद मामले की जानकारी पाकर पहुंची Police के हस्तक्षेप के बाद रात के 1 बजे युवती को प्रेमी के घर में रखा गया।

दूसरी और बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते ही युवक की शादी हुई है और प्रेमिका के घर पहुंचने की जानकारी मिलते ही कथित प्रेमी सोनू कुमार अपने घर से फरार है।

नौकरी करने बेंगलुरु गया था युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक सोनू कुमार कुछ वर्ष पहले नौकरी करने बेंगलुरु गया था। जहां सोनू की दोस्ती मध्य प्रदेश (MP) के इटारसी की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी।

देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन लड़की पहले से ही शादीशुदा थी। कुछ दिनों तक बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद सोनू Palamu के देवरी स्थित अपने घर लौट आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article