बीड़ी पत्ता लदा पिकअप वैन जब्त, चालक गिरफ्तार

पलामू जिले की पांकी थाना पुलिस ने Medininagar Road पर सुरजवन मोड़ से अवैध अवैध केंदू (बीड़ी पत्ता) लेकर जा रही Pickup van को जब्त किया है।

Central Desk
1 Min Read

Pickup van Loaded with Beedi Leaves Seized : पलामू जिले की पांकी थाना पुलिस ने Medininagar Road पर सुरजवन मोड़ से अवैध अवैध केंदू (बीड़ी पत्ता) लेकर जा रही Pickup van को जब्त किया है।

पिकअप वैन में कुल 53 बोरा केंदू बीड़ी पत्ता लदा था। पुलिस ने चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

पांकी थाना (Panki police station) प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि कांड संख्या 95/24 मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article